जालंधर में CORONA से पहली मौत , मिट्ठा बाजार के पीड़ित मरीज़ परवीन कुमार की मौत

0
2785
Advertisement

जालंधर
ब्यूरो रिपोर्ट
पंजाब के जालंधर में CORONA पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गयी है | जालंधर शहर में मौत का ये पहला मामला है जिसमें , कांग्रेसी नेता दीपक शर्मा एग्निश के पिता प्रवीण कुमार की ईलाज दौरान मौत हो गई है। उन्हें कल ही कोरोना पॉजिटिव हुआ था और उसके बाद से वह वेंटीलेटर पर थे।

जानकारी अनुसार , आज सुबह उनकी मौत हुई है। उनकी मौत के बाद मिट्ठा बाजार के लोगों में दहशत सी फैल गई है। बता दें कि दीपक विधायक जूनियर बावा हैनरी का करीबी है। उसने हैनरी के साथ मिलकर लंगर भी बांटा था। बताया जा रहा है कि बावा हैनरी और अवतार हैनरी आज होम क्वारंटाइन हो सकते हैं।

First death in jalandhar due to coronavirus
Advertisement