जालंधर में एक और CORONA रिपोर्ट आई POSITIVE

0
2339

जालंधर
ब्यूरो रिपोर्ट

जालंधर में लगातार कोरोना पीड़ित मरीज़ो की संख्या में बढ़ोतरी देखीं जा रही है | जहाँ, बीते दिन जालंधर में तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी , वही आज एक ही परिवार के तीसरे सदस्य की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है |

जालंधर के निजात्म नगर के रवि छाबरा की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब उनके बेटे की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | आपको बता दे , इससे पहले उनकी माँ की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिनका इलाज चला रहा है , वही खुद रवि छाबरा का भी इलाज किया जा रहा है | जानकारी अनुसार , दोनों की ही रिपोर्ट पहले नेगेटिव आई थी जिसके बाद दूसरी रिपोर्ट अब पॉजिटिव पाई गई है | वही एतियातन तौर पर रवि छाबरा की बेटी और पत्नी के दुबारा सैंपल भेजे गए है |

ALSO WATCH –