अप्रैल की 11 तरीक से हो रही है स्कूलों में गर्मी की छुट्टियाँ – शिक्षा मंत्री पंजाब पढ़े , क्यों लिया गया ये फैसला और कब तक रहेंगी ये छुट्टियाँ

0
2518
School holidays are here
School holidays are here

पंजाब
ब्यूरो रिपोर्ट

पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के चलते एक बड़ा फैसला लिया है,जिसमें इस बार गर्मियों की छुट्टियों की तारीख , गर्मियों से पहले ही घोषित कर दी गयी है। पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंघला ने ट्वीट करके उक्त जानकारी दी है कि राज्य के सभी स्कूल अप्रैल की 11 तरीक से लेकर 10 मई तक बंद रहेंगे।

उसके बाद बाकी का स्केड्यूल स्कूल अपने अनुसार रख सकता है। इसके अलावा उन्होंने पंजाब बोर्ड के पांचवी और आठवीं के छात्रों के पहले हुए पेपरों के अनुसार ही रिजल्ट घोषित करने के लिए कहा है।