सिविल अस्पताल से बीती रात कोरोना संदिग्ध हुआ फरार, प्रशसन में हड़कंप

0
1590

होशियारपुर
ब्यूरो रिपोर्ट

पंजाब के होशियारपुर से वीरवार को ये मामला सामने आया है, जिसमें की आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटाइन किया गया कोरोना संदिग्ध मरीज़ फरार हो गया है | दरहसल,व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड में खिड़की में लगी शीट उखाड़ कर वह से भाग निकला| उक्त व्यक्ति हिमाचल प्रदेश के नगरोटा का रहने वाला है और उसकी पहचान युसूफ खान के रूप में की गयी थी, जिसे की कुछ दिन पहले ही दसूहा रेलवे स्टेशन से शिकायत के आधार पर पकड़ उसे क्वारंटाइन किया गया था |

जानकारी अनुसार , ये व्यक्ति हिमाचल प्रदेश जाने की कोशिश में, बॉर्डर सील होने के चलते फंस गया और शिकायत के आधार पर इसे अस्पताल में क्वारंटाइन कर दिया गया था | हालांकि, उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए थे मगर एतियातन तौर पर उसे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया था | जिसके बाद बीते दिन ही उसके सैंपल ले जांच के लिए भेजे गए थे, मगर रिपोर्ट आने से पहले ही वो भाग निकला |