जालंधर अपडेट : बीती देर रात संतोखपुरा से कोरोना पॉजिटिव को सिविल अस्पताल किया गया शिफ्ट (देखे वीडियो)

0
1509

जालंधर 
कैमरामैन – गौरव
रिपोर्टर – सुखविंदर बग्गा

जालंधर संतोखपुरा में उस समय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया, जब एक करोना पोस्टिव मरीज संतोखपुरा बिजली घर के पास मिला, जिसकी पहचान लखबीर पुत्र बक्शीश सिंह निवासी  संतोखपुरा के रूप में हुई है. जो कि एक हिंदी अखबार में काम करता था. सूचना मिलते ही मेडिकल टीम, थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस व पीसीआर टीमें मौके पर पहुंची और करोना पोस्टिव मरीज को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल हस्पताल पहुंचाया. लेकिन पुलिस पहुंचने के पहले ही लखबीर सिंह अपना बिस्तर लेकर सड़क पर खड़ा था और मेडिकल टीम ने पुलिस समेत उसे 108 एंबुलेंस में बिठा कर सिविल अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल संतोखपुरा  इलाके को सील किया गया है.सभी गलियों में पीसीआर व थाना की पुलिस तैनात की गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति इस इलाके में घुस ना सके.  करोना पोस्टिव लखबीर सिंह के घर में कुल 6 मेंबर है, जिसमें लखबीर सिंह की दो बेटियां, पत्नी, मां,  सास मौजूद है. फिलहाल पुलिस ने सभी को घर में बंद कर दिया और सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे.

FRESH VEGETABLES AND FRUITS FOR HOME DELIVERY
DOWNLOAD THE APP NOW