फगवाड़ा : दिल के छेद का इलाज करा रही 6 माह की बच्ची , अब CORONA पॉजिटिव ( देखे वीडियो )

0
2354

पीजीआइ में दिल के छेद के इलाज के लिए भर्ती छह माह की बच्‍ची कोरोना वायरस COVID-19 की चपेट में आ गई। बच्‍ची के बुधवार को कोराेना वायरस  से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद पीजीआ हड़कंप मच गया। इसके बाद छह डॉक्‍टरों सहित 13 मेडिकल स्‍टाफ को क्‍वारंटाइन किया गया है। छह डाॅक्‍टरों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बच्‍ची पंजाब के फगवाड़ा की रहनेवाली है। बच्ची के अभिभावकों ने आशंका जताई है कि बच्ची अस्पताल में ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुई है। 

छह महीने की रितिका के दिल में छेद था। उसके माता-पिता उसका इलाज कराने के लिए पीजीआइ के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में लेकर आए थे। यहां उसे एडमिट कर लिया गया। दो दिन से उसे इंफेक्शन हो रहा था। ऐसे में जब उसका कोराना वायरस जांच को लेकर सैंपल लिया गया। बुधवार सुबह इसकी रिपोर्ट आई और वह COVID-19 पॉजिटिव पाई गई। इससे पीजीआइ के एडवांस प‍ीडियाट्रिक सेंटर में में हड़कंप गच गया।

इस मामले के सामने आने से एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ और सेंटर में एडमिट अन्य बच्चों में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है। रितिका की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पीजीआई के छह डॉक्टरों, चार वार्ड ब्‍यॉय और तीन हेल्थ वर्करों को क्वॉरंटाइन किया गया है। इसके साथ ही उन छह डॉक्टरों जोकि पीजीआइ के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में कई दिनों से ड्यूटी कर रहे थे, उन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। उनके रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि बच्ची के संपर्क में आने से अन्य डॉक्टरों को करोना का संक्रमण है या नहीं।