श्री हजूर साहिब से लौटे यात्रियों के कारण पंजाब में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।जालंधर में शनिवार को सात मरीजों के बाद शाम को कोरोना वायरस की छह पॉजिटिव रिपोर्ट्स सामने आई हैं। इनमें सभी श्री हजूर साहिब से लौटे श्रध्दालु है और मैरिटोरियस स्कूल में क्वारनटीन है। इनमें पांच जालंधर तो एक मानसा जिले का है। अब शहर में मरीजों की संख्या 167 हो गई है, इनमे से एक मानसा जिले से सम्बंधित है जिसको जालंधर से नहीं जोड़ा जाएगा।
जालंधर में कोरोना वायरस के 7 नए मरीज़, तीन श्रद्धालु शामिल-संख्या हुई 162
![online delivery in jalandhar](https://www.onenews18.com/wp-content/uploads/2020/04/261f80be-e043-419e-90b0-6aaa85717640-821x1024.jpg)