जालंधर : ड्यूटी पर डटे पुलिस मुलाज़िम, पुलिस पार्टी ने केक काट मनाया जन्मदिन

0
1735

जालंधर

गौरव / सुखविंदर बग्गा

जालंधर करोना महामारी को लेकर जहां पुलिस ड्यूटी में तैनात है और  इमानदारी से ड्यूटी कर रही है  कुछ लोगों का पुलिस ने घरों में जाकर जन्मदिन भी मनाया लेकिन पुलिस अपने घर में खुद का जन्मदिन नहीं मनाने जा रही स्पेशल ऑपरेशन यूनिट के इंचार्ज एस आई  अश्विनी कुमार नंदा की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने कांस्टेबल दीपक कुमार का नाके पर  पर ही केक काट कर जन्मदिन मनाया और कांस्टेबल को शुभकामनाएं दी कांस्टेबल दीपक कुमार ने सभी साथियों का धन्यवाद किया और बताया कि वह ड्यूटी के दौरान घर में जन्मदिन नहीं मना  सके लेकिन स्टाफ की तरफ से उन्हें मान सम्मान दिया गया

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar