जंडियाला गुरु में सुविधा सेंटर में लोगो के काम ना होने पर ,करना पड़ रहा है लोगो को मुश्किलों का सामना

0
1226

मानावाला
(kawaljit Singh, pargat Singh)

जंडियाला गुरु में सुविधा सेंटर में लोगो के काम ना होने पर उनको बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोग घण्टो लाइन में लगे रहते है ,पर फिर भी काम नही हो रहा है .साहिल जैन ने कहा कि वह सुबह 7 बजे से आया है और उसके गार्ड से टोकन मांगने पर भी उसे टोकन नही दिया गया. उसका कहना है कि मैने काम पर भी जाना था, अगर इसी तरह लोग रोज अपना रोजगार छोड़ कर यहा बैठे रहेंगे तो ,इस सुविधा सेंटर का क्या फायदा है ।

कई लोगो का कहना है कि हमे एक महीना हो गया है ,हमारा काम नही हो रहा है. एक नोजवान काले ने कहा कि ,वह अपने बच्चे की फीस स्कॉलरशिप के लिए एक महीने से कागज भरकर दिए है अभी तक नही मिले और आखरी तारिक आने वाली है , इस वजह से फिर लोगो ने इनके खिलाफ नारेबाजी की और जब इसके बारे में पत्रकार द्वारा इनके कर्मचारी से पूछा कि टोकन क्यो नही दिया, तो उसने कहा कि जब सिस्टम चलता है तो टोकन मशीन चलती है ,सिस्टन खराब है . जब सुविधा सेंटर की सीनियर मैडम महिया अहमद से पूछा तो ,उन्होंने कहा सिस्टम की बड़ी समस्या है .हमने कई बार उच्च अधिकारियों को भी मेल भेजी है. एक्सचेंज में भी कप्लेट की है ,पर यह थोड़ी देर चल कर बंद हो जाता है, पता नही कब बंद हो जाए .एक हफ्ता हो गया है ,ऐसा हो रहा है, हम क्या कर सकते है. हम तो घर से यहा काम करने आते है, पर सिस्टम के बगैर क्या करे .इस बात को लेकर जब इनके सीनियर सैनी सर से बात की तो उन्होंने ने भी कहा कि ,सिस्टम की वजह से रुकावट आ रही थी .अब सही कर रहे है ,आगे से सारा सिस्टम सही चलेगा ,कोई भी किसी को दिक्कत नही आएगी ।