जालंधर : जेब से गिरा फोन ढूंढने गए दो युवक, बिजली के खंभे मे टकराने से हुए गंभीर जख्मी

0
1253

जालंधर
सुखविंदर बग्गा/गौरव

गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे से,  टकराने से जख्मी हो गए ,जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि  उपकार नगर के रहने वाले एक व्यक्ति का फोन लंम्मा  पिंड चौक मे गुम हो गया था ,उसे ढूंढने के लिए वह अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था .जैसे ही वह गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू के पास पहुंचा तो अचानक मोटरसाइकिल बेकाबू होकर डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे से टकरा गया .जिससे वह दोनों गंभीर जख्मी हो गए .लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी .मौके पर पहुंची पीसीआर 54 टीम के एएसआई सुच्चा सिंह व  हवलदार गुरप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे तो ,उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया. 108 एंबुलेंस की मदद से  पीसीआर टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाना रामामंडी की पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar