जालंधर : टिप्पर की चपेट में आने से ,पंजाबी गायक मास्टर सलीम की भाभी की दर्दनाक मौत

0
2451
Advertisement

जालंधर
(सुखविंदर बग्गा)

MASTER SALEEM BHABHI DEATH
road accident at jalandhar nakodar chowk

जालंधर नकोदर चौक के पास टिप्पर की चपेट में आने से ,पंजाबी गायक मास्टर सलीम की भाभी प्रवीण की मौत हो गई है . बताया जा रहा है कि मास्टर सलीम के भाई परवेज की पत्नी प्रवीण अपने पिता के साथ किसी काम के लिए जा रही थी, तो नकोदर चौक के पास तेज रफ्तार टिप्पर ने उन्हें टक्कर मार दी ,जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई.


उन्हें तुरंत निजी अस्पताल मे दाखिल करवाया गया ,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया. हादसे के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया .सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टिप्पर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है .

Advertisement