JALANDHAR : पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर को उसकी पत्नी ने पीछा कर किसी के घर पकड़ा बरसाई ईटे, लगाए कई इलज़ाम,VIDEO हुई VIRAL -देखे

0
3078

बाबा दीप सिंह नगर में रहने वाली एक महिला के घर पर थाना चार में तैनात अपने एसआइ पति अरुण कुमार को देख उसकी पत्नी ने वहां हंगामा कर दिया। पहले तो वह गेट पर ईंटे मारते हुए महिला को गालियां निकालती रही और जब पति बाहर निकला तो उसे धक्के मारने शुरू कर दिए। वहां से गुजर रहे लोगों ने उक्त घटना की वीडियो बना उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

थाना आठ के एएसआइ कृपाल सिंह मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया। महिला का कहना था कि एसआइ अरुण कुमार उसका पति है। उसका पिछले पांच साल से एक महिला के साथ चक्कर चल रहा है। उसके पास इसका कोई सुबूत नहीं था। मंगलवार को उसे महिला के घर का पता चला तो वह उसके घर पर पहुंची तो देखा उसके पति की बाइक घर के बाहर खड़ी थी और वो घर के अंदर था। महिला ने आरोप लगाया कि कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसका पति उसे घर खर्च के लिए पैसे नहीं देता उल्टा तंग करता है। वायरल हुई वीडियो में महिला एसआइ पति को जम कर गालियां निकाल रही है।

इस संबंध में एसआइ अरुण कुमार ने बताया कि उसका महिला से कोर्ट केस चल रहा है। वह जिस महिला के घर आया था वो उसकी जानकार थी और वह उसकी मां का हाल जानने के लिए आया था। उनका कहना था कि उसकी पत्नी जानबूझ कर उसे बदनाम करना चाहती है। वहीं, मौके पर पहुंचे एएसआइ कृपाल सिंह का कहना था कि मामला उच्चाधिकारियों की जानकारी में ला दिया गया है, वही जांच करेंगे।

एसआइ की पत्नी ने मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे एएसआइ कृपाल सिंह पर धक्केशाही का आरोप लगाया है। महिला का कहना था कि एएसआइ ने उसका पक्ष जानने के बजाये उसके पति अरुण कुमार को मौके से भगा दिया। यही नहीं उसने एएसआइ पर उसे गालियां निकालने के भी आरोप लगाया।

इसके बाद महिला सीपी के घर के बाहर धरने पर पहुंच गई और पुलिस कमिश्नर से इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि उसके पति के खिलाफ बनती कार्रवाई कर उसके हिस्से की सारी पगार और पेंशन उसे दी जाए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे वहां से वापस भेजा। 

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar