जालंधर में बुज़ुर्ग का बेरहमी से क़त्ल , वजह जानकार हैरान रह जाओगे आप !

0
1066
Advertisement

जालंधर के संतोख पूरा इलाके में पास रहते पड़ोसीयो के बीच हुए विवाद में एक बजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई |इस घटना की सूचना मिलते ही थाना न:8 की पुलिस फोर्स मौके पर पहुँची |

जानकारी देते हुए मृतक के बेटे मुख्त्यार सिंह ने बताया कि उनके पडोसी उनसे बेवजह रंजिश रखते है | आज घर में उनकी माँ नसीब कौर फर्श धो रही थी की पडोसी परिवार ने ये इलज़ाम लगा दिया की पानी गली में गिर रहा है और इसी बात को लेकर बेवजह वो उनके पिता के साथ घर में घुस गाली गलोच करने लगे |


जब उनकी गाली गलोच का विरोध किया गया तो वो उनके पिता को उठाकर अपने घर ले गए और वह उनके साथ मारपीट की गई | मुख्त्यार सिंह के अनुसार वो सूचना पाकर तुरंत पडोसी घर पंहुचा तो इतने में उसके पिता की हालत बिगड़ चुकी थी जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |

थाना 8 की पुलिस मौके पर सूचना मिलने के बाद पहुंची और शव को अपने कब्ज़े में ले लिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है | फिलहाल खबर लिखे जाने तक मामला जांच में है और आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है |

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar
Advertisement