JALANDHAR CORONA UPDATE आधा दर्जन नए केस , पढ़े

0
3592

जालंधर में लॉक डाउन 4 में ज़्यादा छूट मिलने के कारण लोगो में कोरोना वायरस का खौफ कम होता जा रहा है , मगर आज अचानक ही आधा दर्जन लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से फिर दुबारा ये खौफ बरकरार होता दिख रहा है |

आज जालंधर में एक साथ 6 नए केस सामने आए हैं। एक साथ 6 नए केस आने के बाद हड़कम्प मच गया है।इससे पहले तक जालंधर में कोरोना के 214 केस थे जो अब बढ़ कर 220 हो गए हैं। इनमें से 190 केस ठीक हो चुके हैं।

पंजाब में कोरोना के कारण 40 लोगों की मौत हो चुकी है तथा पंजाब में कोरोना पशेंटस का आंकड़ा 2060 है जिसमें से 1898 लोग ठीक हो चुके हैं।आज जो केस आए हैं उनमें दादा कालोनी के 5 केस हैं जो हाल ही में Positive आए एक केस के सम्पर्क में हैं। जबकि एक अन्य केस गुरू अमरदास नगर अमृतसर बाईपास का है। यह केस नया है तथा सांस लेने की दिक्कत आने पर अस्पताल में जांच करवाने आया था।

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar