जालंधर : दुबई से शादी में आये लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, होना पड़ा क्वारंटाइन

0
1378

कोरोना वायरस ने बुधवार को अवतार नगर की गली नंबर तीन के रहने वाले एक युवक, उसकी पत्नी और आठ साल की बेटी को भी अपनी चपेट में लिया है।

युवक मार्च महीने में परिवार के साथ दुबई से भारत एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। इसके बाद लॉक डाउन लगने से परिवार वापस नहीं जा सका।

बुधवार रात को अमृतसर से उनकी दुबई की फ्लाईट थी। इसके 72 घंटे के भीतर कोरोना रिपोर्ट के लिए युवक ने पत्नी, बेटी के साथ सीएमसी लुधियाना टेस्ट करवाया और वे पॉजिटिव पाए गए। सेहत विभाग ने उन्हें आइसोलेट कर दिया है।