जंडियाला गुरु : ड्राइवर को लगी नींद की झपकी , केलो से भरी गाडी फुटपाथ से टकराकर पलटी

0
722

जंडियाला गुरु
(कवलजीत सिंह)

ड्राइवर को लगी नींद की झपकी , केलो से भरी गाडी  फुटपाथ से टकराकर पलटी
ड्राइवर को लगी नींद की झपकी , केलो से भरी गाडी फुटपाथ से टकराकर पलटी

मिली जानकारी अनुसार, केलो से भरी गाड़ी पलटी ,गाड़ी चालक बजरंगी तिवारी वासी यूपी ने बताया कि वह अपने साथी के साथ 24 तारीक को यूपी से गाड़ी UP50CT0816 में केले लाद कर अमृतसर वला मंडी को रवाना हुआ और जब वह रात को करीब 2:30 बजे ,जंडियाला गुरु टोल प्लाजा के पास पंहुचा तो नींद के कारण उसकी आँख लग गई और गाड़ी सीधी डिवाइडर से जा टकराई ,जिससे गाड़ी पलट गई और केले भी सड़क पर बिखर गए .

जिससे जानी माली नुकसान होने से बचाव हो गया .अगर उस समय पास से कोई भी वाहन गुजरता तो भारी नुकसान हो सकता था । गौरतलब है की बीच सड़क पर गिरी गाड़ी के कारण सड़क रुक गई .यह हादसा रात 2:30 बजे से हुआ है पर अभी तक इस गाड़ी को ना तो टोल प्लाजा वालो ने और ना ही पंजाब पुलिस के कर्मचारियों ने इसको साइड में किया है .गाड़ी चालक ने बताया कि पुलिस वाले दो बार होकर चले गए है। इसको ना हटाने पर बडी मुशिकल से पास से गाड़िया गुजर रही है. पीछे से तेज रफ्तार गाड़ी के आने से एक्सीडेंट भी हो सकता है .ऐसे हादसे ना हो इसलिए हमे सड़क साफ रखनी चाहिए ।