फगवाड़ा :लुटेरों ने करियाना दुकान में गोली चलाकर 10 हजार रुपये लूटे

0
911

पलाही रोड स्थित दीपक करियाना स्टोर पर मंगलवार रात करीब 9:45 बजे तीन मोटरसाइकिल सवार लुटेरे गोली चलाकर 10 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए।

घटनास्थल पर पुलिस कर्मियों से साथ एसपी मनविंदर सिंह, डीएसपी परमजीत सिंह व थाना सदर के एसएचओ रमन कुमार पहुंचे और दुकान मालिक से वारदात की जानकारी हासिल करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

दीपक किरयाना स्टोर के मालिक दीपक कुमार ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब 9:45 तीन नकाबपोश युवक उसके दुकान पर आया। युवकों ने अपना मोटरसाइकिल दुकान से कुछ दूरी पर खड़ा कर दिया। इसके बाद तीनों युवक उनसे सामान के बारे में पूछते रहे।

एक युवक सड़क पर आते जाते लोगों का ध्यान रखने लग गया। इसी बीच उन्हें युवकों पर शक हो गया और उन्होंने मिर्ची उठाकर उनपर फेंकने का प्रयास किया। इसस दौरान एक युवक ने गोली चला दी और दुकान के गल्ले में पड़े 10 हजार रुपये लेकर मौके से फरार हो गए।

एसपी मनविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस ने वारदात की पूरी जानकारी हासिल करने के बाद आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।