SUNNY DEOL – ये किसान और हमारी सरकार के बीच की बात,कोई और न बोले

0
2389

DEEP SIDHU के लिए कही ये बड़ी बात

सनी देओल जितना अपनी रील लाइफ में इन्साफ पसंद नज़र आते है और बुराई के खिलाफ लड़ते नज़र आते है उतना ही अपनी असली ज़िन्दगी में चुप रहते देखे गए है | पंजाब के गुरदासपुर से, लेट विनोद खन्ना के बाद वो BJP से सांसद बनाये गए,जो की लोगो में ज़्यादा मशहूर होने के कारण उन्हें ये सीट जीतने में कोई परेशानी भी नहीं हुई |

मगर देखे वाली बात ये है की जबसे उन्हें यहाँ सांसद की कुर्सी मिली है उन्होंने मुड़कर लोगो की किसी भी समस्या को नहीं देखा और न ही वह के लोगो से मिले | यहाँ तक की MP बन जब वो पंजाब आये तब उन्होंने ने मीडिया से भी दूरिया बनायीं रखी |

अब किसानो ने कृषि बिल को लेकर पिछले काफी समय से आंदोलन किया हुआ है , जिसमें की पूरा पंजाब और पूरा देश किसानो के साथ है, मगर बात की जाए एमपी सनी देओल की तो भाजपा सांसद होने के चलते वो भाजपा के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे और किसानो के साथ खड़े नहीं हो रहे जिस कारण किसानो में उनके प्रति रोष व्याप्त हो रहा है |

उन्होंने इस मामले में फेसबुक पर अपनी आईडी से एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने साफ़ कहा है ,ये मुद्दा किसान और उनकी सरकार के बीच में है और कोई इसके बारे में ना बोले, वही दीप सिद्धू जो की चुनावों के समय उनके सहयोगी रहे थे उनके बारे में भी उन्होंने लिखा |

इस पोस्ट के बाद कई लोगो ने उनके खिलाफ कमेंट भी किये |