जालंधर में तैनात पुलिस मुलाज़िम के साथ पिस्तौल के बल पर लूट,मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात लूटेरे आई 20  गाड़ी लेकर हुए फरार

0
1564

जंडियाला गुरु (kawaljit singh sran)

जंडियाला गुरु के पास गांव मल्लियां में तीन मोटरसाइकिल सवार लुटरों ने पिस्टल की नोक पर आई 20 गाड़ी छीन कर हुए फरार ।जसपाल सिंह पुत्र अजित सिंह वासी पैरोशाह ने जंडियाला थाने में लिखती शिकायत में  बताया कि वह पुलिस कर्मचारी है और जलंधर में डियूटी पर तैनात है|

वह जलंधर से  अपनी गाड़ी आई 20 (PB08A E 0326) पर सवार होकर अपने रिश्तेदार को मिलने के लिए जंडियाला गुरु के पास  गांव बंडाला में आ रहा था |

जब वह गांव मल्लियां के पास पंजाबी ढाबे के पास बाथरूम करने के लिए रुका तो एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन हथियार समेत व्यक्तियों ने कनपटी पर पिस्टल तानकर गाड़ी से नीचे उतरने के लिए कहा, नही तो जान से मारने की धमकी दी और वह गाड़ी लेकर फरार हो गए| मेरी गाड़ी में एक लाख रुपए थे वह भी लेकर फरार हो गए है | पुलिस ने अज्ञात व्यतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।