चंडीगढ़ में एक ही नंबर पर चल रही है फ़ोर्ड एंडेवर और होंडा एक्टिवा होंडा एक्टिवा के मालिक ने दर्ज ककराई कंप्लेंट

0
1230

बहुत हैरानी की बात है मगर ऐसा चंडीगढ़ में हुआ है कि एक्टिवा के मालिक ने पुलिस कंप्लेंट दर्ज करवाई है ,वो भी फ़ोर्ड एंडेवर गाड़ी के विरुद्ध | दरहसल फोर्ड गाडी पर चंडीगढ़ का नंबर CHO1BM 0001लगा हुआ है जो कि उसके स्कूटर को मिला हुआ है | आपको बता दें , कि चंडीगढ़ के सेक्टर 46 के रहने वाले रोहित गुप्ता ने क़रीबन 2 लाख 20 हज़ार में एक ऑक्शन में यह नंबर ख़रीदा था ,जो कि 20 मई 2017 को अलॉट किया गया था | रोहित गुप्ता क़रीब दो साल से यह नंबर अपने स्कूटर पर लगा इस्तेमाल कर रहे हैं और जीरकपुर में एंडेवर को देखकर वह चकित रह गए , जब बीती रात उन्होंने एंडेवर गाड़ी पर अपना ही रजिस्ट्रेशन नंबर लगा हुआ देखा |कम्प्लेनेंट रोहित गुप्ता के अनुसार जब उसने SUV के ड्राइवर से इस बारे में पूछना चाहा तो वह अपनी गाड़ी को वहाँ से भगा ले गया | गुप्ता ने पुलिस को कंप्लेंट की है कि गाड़ी के मालिक को जल्द से जल्द ढूंढा जाए | रोहित गुप्ता जो की लग्ज़री गाड़ियों के लिए और लग्ज़री नंबरों के लिए बहुत ही शौक़िया है , 3 नंबर जोकि 0001 पहले से ही उनके पास है जोकि पंजाब गवर्मेंट से वे ऑक्शन में ले चुके हैं| आपको बता दें कि स्कूटर पर जो 0001नंबर लगा है वह स्कूटर की पाँच गुना क़ीमत का नंबर है | गुप्ता ने बताया कि वह एक नई गाड़ी लेने के बाद इस नंबर को उस पर लगाने के लिए तैयार थे | वह एक रियल एस्टेट के मालिक हैं और इसी के तहत उन्होंने डेरा बस्सी और जीरकपुर में नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है |