जालंधर में कल धूम धाम से मनाई जाएगा ‘ गौ-अष्टमी ‘ पर्व , आप भी हो शामिल

0
2217
gau ashtmi
gau ashtmi

जालंधर में श्री पंचवटी मंदिर धर्मशाला गौशाला कमेटी की तरफ से , मुख्य बाजार , बस्ती गुज़ाँ जालंधर में ‘ गौ अष्टमी का पर्व धूम धाम से मनाया जाएगा | गौशाला में इस वर्ष भी गौ अष्टमी का पर्व बड़ी ही धूम धाम से मनाया जा रहा है , आप सब सेह परिवार कार्यक्रम में पहुंच कर गौ माँ का आशीर्वाद प्राप्त करें और अपना जीवन सफल बनाये | इस मौके पर श्री मणि भैया जी ( वृन्दावन वाले ) प्रभु का गुणगान करेंगे |