Jalandhar Corona Vaccination: जालंधर में सिविल अस्पताल के स्टाफ के सदस्यों ने की पहले वैक्सीन लगवाने की पेशकश

0
774

जालंधर में आज सेहत विभाग के हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया शुरू होगी। सिविल अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. परमिंदर कौर ने कहा कि सिविल अस्पताल में सबसे पहले वैक्सीन लगवाने के लिए पांच सदस्यों ने सहमति व्यक्त की है। एंस्थीसिया विभाग के प्रभारी डा. परमजीत सिंह का कहना है कि वह अपनी टीम के सदस्यों के साथ सबसे पहले वैक्सीन लगवाने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचेंगे।

देश के वैज्ञानिकों ने सबसे गहन जांच पड़ताल और खोज के बाद वैक्सीन तैयार की है। यह बिल्कुल सुरक्षित है। इससे डरने की जरूरत नही है। वह पिछले दस माह से बिना कोई छुट्टी के कोरोना मरीजों के बीच रह कर उनका इलाज कर रहे है। अब सबसे पहले वैक्सीन लगवाने भी आगे आएंगे।

डा. इंदू ने बताया कि उन्होंने भी सबसे कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों में शामिल होगाी। वैक्सीन के बार में गहन पड़ताल करने के बाद यह सुरक्षित पाई गई है।