जालंधर:एक्साइज विभाग की बड़ी रेड,108 पेटी शराब पकड़ी

0
879

जालंधर (सुखविंदर बग्गा)

लंम्मा पिंड चौक में एक्साइज विभाग की टीम ने 108 पेटी शराब की भरी गाड़ी पकड़ी. जानकारी देते हुए एक्साइज कमिश्नर पवनजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने आज गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी को पकड़ा जिससे 108 पेटी शराब बरामद हुई.

यह शराब लंम्मा पिंड चौक स्थित पंडित के शराब के ठेके की बताई जा रही है. फिलहाल एक्साइज विभाग ने इसे कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी.बताया जा रहा है लंम्मा पिंड चौक में पंडित के शराब के ठेकों पर सस्ते भाव पर शराब बेची जा रही थी और यह शराब भी पंडित के ठेके पर पहुंची थी ,

जिसे शक के आधार पर एक्साई टीम ने इसे कब्जे में ले लिया ,लेकिन पंडित के ठेको पर सस्ती शराब बेचने का कारण क्या है, इसकी भी एक्साइज टीम जांच कर रही है.