जालंधर के इस इलाके में शराब के कई ठेके सील,एक्साइज विभाग की टीम की बड़ी कार्यवाही

0
1114

जालंधर (सुखविंदर बग्गा)

जालंधर के लंम्मा पिंड चौक में एक्साइज विभाग की टीम ने  कुछ दिन पहले 108 पेटी शराब की भरी गाड़ी पकड़ी थी जो की पिंड में स्थित पंडित के ठेके की बताई जा रही थी | इसी के चलते एक्साइज विभाग  की टीम ने पंडित के कई ठेकों को मंगलवार सुबह सील कर दिया |

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एक्साइज कमिश्नर पवनजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी को पकड़ा था, जिससे 108  पेटी शराब बरामद हुई थी, यह शराब लंम्मा पिंड चौक स्थित पंडित के शराब के ठेके की बताई जा रही थी , जिसे चलते एक्साइज विभाग की टीम ने पंडित के कई ठेके सील कर दिए|