जालंधर से गुमशुदा हुए नाबालिग ‘अरमान ‘ को दिल्ली से ढूंढा गया

0
1782
missing child armaan
missing child armaan

कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी

सोमवार सुबह की अच्छी खबर सामने आ रही है की बीते दिनों जो 15 साल का नाबालिग बच्चा अरमान पास्सी जालंधर की लद्देवाली रोड से लापता हो गया था ,वो दिल्ली से ढूंढा गया है और उसके पिता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल वनीत पास्सी उसे लेने के लिए निकल चुके है | साड़ी जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह से अपने ट्वीट में दी है | बच्चा सुरक्षित है मगर वो दिल्ली कैसे पंहुचा और क्या क्या हुआ ये साड़ी जानकारी पुलिस जल्द ही देगी |