Jalandhar Breaking News : सोमवार को जालंधर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से 8 मरीजों की मौत हो गई। वहीं करीब 600 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

0
1108
Advertisement

जालंधर, जेएनएन। महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से 8 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, करीब 600 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले रविवार को जिले में कोरोना से 12 मरीजों की मौत हुई थी जबकि 732 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे पहले रविवार को शिक्षण संस्थानों के पांच व निजी पोल्ट्री पार्म के छह मुलाजिमों सहित 683 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा एक दर्जन कोरोना के मरीजों की मौत हो गई थी। 

पहले दिन वैक्सीन लगवाने में 18+ श्रमिकों ने दिखाई सुस्ती

जालंधर में सोमवार को 18+ के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई। हालांकि अभी केवल श्रमिकों को ही टीका लगाया जा रहा है। विभाग ने सिविल अस्पताल जालंधर, सिविल अस्पताल नकोदर व फिल्लौर और सीएचसी आदमपुर व करतारपुर में टीका लगाने की व्यवस्था की थी लेकिन यहां अधिक लोगों का रिस्पॉन्स नहीं मिला। यह तब जब श्रम विभाग की ओर से लगातार श्रमिकों को उनके मोबाइल पर कॉल करके सेंटर में बुलाया जाता रहा।

Advertisement