Ludhiana: लंबे समय बाद लुधियाना में 1 हजार से कम आए नए कोरोना केस..

0
822

 महानगर में प्रशासन की सख्ती का असर दिखने लगा है। लंब समय के बाद महानगर में नए संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार से कम आया है|

सोमवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 951 नए मामले सामने आए। इसमें से 875 मरीज लुधियाना के थे। शेष अन्य जिलों से संबंधित थे। कोरोना से जान गंवाने वालों में से 20 लुधियाना के रहने वाले थे।जिले के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना के कारण 28 मौतें दर्ज की गई हैं। 20 संक्रिमत लुधियाना रहने वाले थे। जिले में अब तक कोरोना संक्रिमत 1740 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल 76,646 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।