मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब नियंत्रण में है। नए प्रकरणों की संख्या तेजी के साथ घट रही है।

एमपी में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब नियंत्रण में है। नए प्रकरणों की संख्या तेजी के साथ घट रही है। संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए किल कोरोना अभियान चल रहा है। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा में दी।

सीएम ने ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए पीएम को जताया आभार

मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश को ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का आभार माना। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर तक संकट प्रबंधन समूह का गठन किया गया है।

ब्लैक फंगस और कोरोना को रोकने में केंद्र करेगा हरसंभव मदद

प्रदेश में ब्लैक फंगस के निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि ब्लैक फंगस और कोरोना बीमारी को रोकने में मध्य प्रदेश को केंद्र हरसंभव सहायता करेगा।

कोरोना से पहले नहीं थी कोई बीमारी, फिर भी 53 प्रतिशत ने जिंदगी हारी

मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए डेथ ऑडिट में खुलासा हुआ है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मरने वालों में ऐसे लोग ज्यादा थे, जिन्हें मधुमेह, रक्तचाप या अन्य कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। वे संक्रमित होने के पहले पूरी तरह स्वस्थ थे, फिर भी कोरोना ने ऐसा जकड़ा कि जीवित न बच सके। यह डेथ आडिट 21 अप्रैल से 11 मई के बीच हुई 158 मौतों का किया गया है।