जालंधर:अर्बन एस्टेट में गाड़ी पार्क करने को लेकर हुआ विवाद , जमकर चले लात-घूंसे..

0
982

अर्बन एस्टेट के राजिंदर नगर में सोमवार रात गाड़ी पार्क करने को लेकर पड़ोसी आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले।मौके पर पुलिस बल के सामने ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को जमकर पीटा। झगड़े में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

थाना सात के प्रभारी रशमिंदर सिंह ने बताया कि अर्बन एस्टेट में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। एक तरफ प्रभजीत कौर तो दूसरी तरफ कर्णदीप सिंह का परिवार था। कर्णदीप ने प्रभजीत के घर के बाहर गाड़ी लगाई थी। प्रभजीत कौर ने कर्मजीत के भाई को गाड़ी पीछे करने को कहा तो उसने कहा कि भाई अभी बाहर गया है, आएगा तो साइड पर करवा देंगे। कुछ देर बाद कर्ण के भाई ने चाबी लेकर गाड़ी पीछे कर दी। इस बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों तरफ से झगड़ा शुरू हो गया।