पंजाब के जालंधर में सामने आई ROAD RAGE की घटना , चली गोली गाड़ियां भिड़ने के बाद भिड़े चालक और फिर चली गोली से हुई एक की मौत

0
1204
Deceased in road rage incident in jalandhar
Deceased in road rage incident in jalandhar

जालंधर

सुखविंदर बग्गा / दीपक सहोता

Deceased

जालंथर के अधीन पड़ते करतारपुर ईलाके से ROAD RAGE की घटना सामने आई है , जिसमें धीरपुर गांव में एक सीमेंट कारोबारी का छोटी सी बात को लेकर गोली मारकर कत्ल कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार , मृतक सीमेंट कारोबारी दलजीत सिंह की गाड़ी का हाईवे पर एक कार के साथ एक्सीडेंट हो गया , जिस दौरान सीमेंट कारोबारी का उक्त कार सवारों से झगड़ा हो गया | इस झगडे के बाद दुसरे कार सवार व्यक्ति ने सीमेंट कारोबारी पर गोली चला दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी | मामले की सूचना मिलते ही सम्बंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कारवाई शुरू की ।