जालंधर के पुलिस थाने में मुलाज़िमों ने गाये लोहड़ी के गीत , पहुंचे उच्च अधिकारी

0
1221

जालंधर

दीपक सहोता / सुखविंदर बग्गा

जालंधर के थाना 8 की पुलिस ने थाने में पुलिस उच्चाधिकारियों के साथ लोहड़ी का त्यौहार बनाया | मौके पर एडीसीपी 1 सुढरविजहि , एसीपी गुरविंदर सिंह खेहरा पहुंचे और उन्होंने मुलाज़िमों के साथ लोहड़ी का पर्व धूम धाम से मनाया | थाना 8 के प्रभारी सुखजीत सिंह ने बताया की थाने के पुलिस मुलाज़मो के साथ त्यौहार धूम धाम से मनाया और उन्होंने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाये दी , और साथ ही लोहड़ी के गीत भी गाये |