कोरोना के बाद ब्लैक फंगस के मरीज आने के बाद सेहत विभाग व जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया।इसी बीच सामने आया कि ब्लैक फंगस से जालंधर के एक नहीं बल्कि दो मरीजों की मौत हुई थी। दोनों मरीज पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल थे।
जालंधर जिले में ब्लैक फंगस के चार और संदिग्ध मरीज रिपोर्ट हुए। इसी बीच सामने आया कि ब्लैक फंगस से जालंधर के एक नहीं बल्कि दो मरीजों की मौत हुई थी। दोनों मरीज पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल थे।
मरीज आने पर सूचित करना होगा सेहत विभाग को
सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने कहा कि पीजीआई में मरे मरीजों की मौत ब्लैक फंगस से हुई, इस बारे में पुख्ता जानकारी आना बाकी है। जिले में मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे नोटिफाई बीमारी घोषित कर दिया है। जिले के सभी अस्पतालों के डाक्टरों को अब मरीज आने पर सेहत विभाग को सूचित करना होगा।