जालंधर के रैनक बाजार के टिक्की वाले चौक पर पुलिस की कार्यवाही शुरू , पढ़े

0
2095
jalandhar-police-traffic-control-in-rainak-bazaar
jalandhar-police-traffic-control-in-rainak-bazaar

जालंधर

ईशान

रविवार सुबह जैसे ही रैनक बाजार में संडे बाजार लगना शुरू हुआ , उसी के साथ जालंधर पुलिस ने वहाँ अपनी कार्यवाही शुरू कर दी | उच्च पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशों के तहत , बाजार में छीना झपटी और लूट खसोट की वारदाते काफी बढ़ रही थी, जिसको देखते हुए पुलिस ने पिछले सप्ताह भी कई आरोपियों को हिरासत में लिया था जो हुल्लड़बाज़ियाँ कर रहे थे , जिसकी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी , और इस सप्ताह भी पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रिप्पलिंग करने वालो , हुल्लड़बाजी करने वालों और अन्य ट्रैफिक रूल की उलंगना करने वालो के चालान काटने शुरू कर दिए है |