जालंधर के बाज़ारो में पंजाब पुलिस की दबिश , डॉग स्क्वाड को साथ लेकर की जा रही है गहनता के साथ चेकिंग

0
1615
dog-squad-checking-in-jalandhar-bazaar
dog-squad-checking-in-jalandhar-bazaar

जालंधर

ईशान

punjab police checking in bazaar

जालंधर के बाज़ारो में अचानक ही पुलिस ने अपनी गश्त बढ़ा दी है | जालंधर के थाना 4 की पुलिस ने चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाते हुए पुलिस मुलाज़िमों और डॉग स्क्वाड के साथ आज बाज़ारो में चेकिंग की और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की |

dog squad checking in jalandhar

बात करते हुए सम्बंधित अधिकारी ने जानकारी दी की ये विशेष चेकिंग गणतंत्र दिवस के उपलक्ष को देखते हुए की जा रही है , जो की जारी रहेगी और सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी |