जालंधर स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की टीम ने अवैध शराब समेत 1 दबोचा जालंधर

0
757
illegal-liquor-caught-smuggler-arrested
illegal-liquor-caught-smuggler-arrested

(दीपक सहोता)

जालंधर गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की पुलिस ने एक पेटी अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को काबू किया आरोपी की पहचान गुरचरण सिंह पुत्र इंद्रजीत निवासी मकान नंबर 106 गुंजा पीर जालंधर के रूप में हुई है एस आई अश्वनी कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर एक पेटी अवैध शराब समेत दोषी को साईं दास स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया आरोपी पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी