पंजाब के मुख्यमंत्री का बड़ा एलान – किसानो के बिजली और पानी बिल माफ़

0
1507
charanjeet-singh-channi-oath taking cm
charanjeet-singh-channi-oath taking cm

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि हम किसानों के पानी और बिजली के बिल माफ करेंगे.  पंजाब के सीएम ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है. हम केंद्र से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की अपील करते हैं.  चंडीगढ़ में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चन्नी भावुक हो गए.

उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस ने एक आम आदमी को मुख्यमंत्री बना दिया है.’ 

चन्नी ने कहा कि पार्टी सुप्रीम है. सीएम या एमएलए सुप्रीम नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आईडियोलाजी चलेगी जो सबको साथ लेकर चलेगा. उन्होंने कहा कि जाति या संप्रदाय के नाम पर कोई तोड़ नहीं सकता. सीएम ने कहा कि कर्मचारी हमारी जिंदगी है और सभी के हर मसले का हल होगा.

उन्होंने हड़ताल खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि पक्के होने वाले पक्के होंगे. बस मुझे कुछ समय दे दीजिए. सीएम ने कहा कि मैं पंजाब के आम लोगो की आवाज बनूंगा.