FIROZPUR में गुंडागर्दी के नंगा नाच,अंधा धुंध FIRING की VIDEO आइ सामने

0
1716

पंजाब के जिला फिरोजपुर में आज फायरिंग की दूसरी घटना सामने आई फिरोजपुर के गांव जखरावा में गुंडागर्दी का नंगा नाच हुआ जिसमें कुछ लोग घर पर अंधा धुंध फ़ायरिंग कर रहे थे जिसकी वीडियो भी सामने आई है वही फायरिंग में एक महिला घायल हुए है जो सिविल हसपताल जेरे इलाज है वही मामला पीड़ित परिवार द्वारा अपने दिए हुए पैसे वापिस लेने के बताया जा रहा है वही पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली करवाई शुरू कर दी है 

वहीं घायल परमजीत कौर और लक्खा ने बताया कि सरपंच ने गांव के ही व्यक्ति को पैसे दिलवाए थे और जब वापस मांगने चाहे तो पहले झगड़ा हुआ फिर फोन पर भी धमकियां दी और बाद में वह दो कारें भर कर हमारे घर आकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी हमारे घर की दीवारों पर भी साफ निशान दिखाई देते हैं 

वही थाना सदर के एसएचओ सतपाल सिंह ने बताया कि पैसों का लेन देन है वही गांव के लोगों ने ही फायरिंग की है हम ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा