पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह की पत्नी से की थी लाखो की धोखाधड़ी , अब आरोपी के पास से जेल में मिला फोन!

0
1192

ताजा मामला पटियाला की सेंट्रल जेल का है जहां पर उस कैदी से फोन बरामद हुआ है, जिसने मुख्यमंत्री की पत्नी परनीत कौर को 23 लाख रुपये की चपत लगाई थी.

अफसर अली नाम के आरोपी से जेल में एक मोबाइल फोन और सिम बरामद हुआ है. जेल सुपरिंटेंडेंट सुरेंद्र पाल खन्ना ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

आरोपी अफसर अली पिछले 5 महीने से पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद है. आरोपी ने झारखंड निवासी अताउल अंसारी सहित गिरोह के दूसरे साथियों की मदद से परनीत कौर से 23 लाख रुपये की साइबर ठगी की थी और उनके बैंक अकाउंट से रकम निकाल ली थी. अफसर अली इस गैंग को मोबाइल सिम उपलब्ध कराता था.

बता दें कि जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित है. प्रिजंस (पंजाब अमेंडमेंट) एक्ट, 2001 के तहत जेल में कैदियों और हवालाती से मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की पाबंदी है. दोषी पाए जाने पर उन्हें एक साल की अतिरिक्त सजा और ₹25000 जुर्माना भरना पड़ता है.