जालंधर में बड़ा सड़क हादसा – रामा मंडी फ्लाईओवर पर दो गाड़ियों की आमने सामने टक्कर

0
1308

2 बच्चों समेत महिला घायल,जोहल अस्पताल के डॉक्टर ने जोहल अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया

जालंधर
सतीश कश्यप / ईशान जुनेजा

जालंधर के रामा मंडी फ्लाईओवर पर सोमवार आधी रात को तेज़ रफ़्तार दो गाड़ियों में आमने सामने टक्कर हो गयी ,जिस दौरान एक गाडी में मौजूद परिवार के दो बच्चों समेत महिला घायल हो गयी जिन्हे पास ही के निजी अस्पताल दाखिल करवाया गया |


मौके पर जब बात की गयी तो उन्होंने दुसरे पक्ष पर आरोप लगाए की उक्त व्यक्ति ने शराब पी हुई थी और ज़्यादा नशे के कारण तेज़ रफ़्तार और गलत दिशा में गाडी लाके उनकी गाडी को टक्कर मारी और नुक्सान पहुंचाया जिसमें उनके पारिवारिक सदस्य घायल हो गए | वही दूसरी गाडी में मौजूद व्यक्ति ने खुद को सर्जन डॉक्टर प्रितपाल बताया जो की जोहल अस्पताल के साथ साथ नवाशहर के हॉस्पिटल में भी प्रैक्टिस करते है | उन्होंने बताया की वो 40 की स्पीड पर गाडी अपनी ही दिशा में चला रहे थे , जबकि सामने से आ रही गाडी गलत दिशा में थी और जो उनकी गाडी से टकरा गयी.

फिलहाल दोनों ही पक्ष आपस में आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे , और मौके पर फिलहाल कोई पुलिस मुलाज़िम नहीं पंहुचा था | कुछ ही देर बाद मौके पहुंचे पुलिस मुलाज़िमों ने अपनी जांच शुरू की और खबर लिखे जाने तक जांच जारी थी |