जालंधर में हुई अजब गजब चोरी की वारदात, चोरों ने पहले टेका मंदिर में माथा और चुरा ले गए दो मोटरसाइकिल, Video Viral

0
822
breaking news
breaking news

जलांधर : जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते सोढल मंदिर के सामने स्थित बॉबी विजन स्टूडियो के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल को रात के अंधेरे में करीब 2:00 बजे अज्ञात युवक चुरा ले गए।

रात के अंधेरे में हुई इस वारदात के बाद पुलिस प्रशासन के ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं, आखिर रात के समय लगाए गए नाकों और पुलिस की जुला टीम के गश्त के बावजूद भी ऐसी वारदातें जालंधर में क्यों हो रही हैं।

इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए बॉबी विजन स्टूडियो के मालिक मनोज कुमार महाजन ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह बीती रात शादी समारोह में अपने दुकान के वर्करों के साथ गए हुए थे।

इस दौरान वह अपने वर्करों की दो मोटरसाइकिल को दुकान के सामने ही पहले की तरह रखे गए हुए थे, लेकिन जब वह रात 2:30 बजे के करीब दुकान पर पहुंचे तो वह यह देखकर हैरान रह गए कि दोनों ही बाइक वहां पर मौजूद नहीं थी,

जिसके बाद उन्होंने सुबह होते ही आसपास की दुकानों में लगे CCTV फुटेज को जब खंगाला तो पता चला कि उनकी दोनों बाइकों को रात के करीब 2:00 बजे के आसपास कुछ अज्ञात युवक उठा ले गए हैरानी की बात तो यह है कि जिन युवकों ने यह बाइक उठाई उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले सोढल मंदिर के बाहर माथा टेका और उसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से भागने में कामयाब हो गए।

थाना नंबर 8 की पुलिस को दी गई शिकायत के बाद मौके पर इस मामले की जांच करने पहुंचे दिलबाग सिंह ने बताया कि बॉबी विजन फोटोग्राफर के मालिक मनोज कुमार महाजन ने हमें लिखित शिकायत दे दी है और अब आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके और दोनों मोटरसाइकिल जल्द से जल्द बरामद किए जा सके।