Gangster Lawrence Bishnoi को लाया गया शहर, जालंधर पुलिस को मिला 10 दिन का रिमांड

0
879

हथियारों के खरीद मामले में जालंधर पुलिस को 31 तक रिमांड मिला, मोगा से लाया गया

पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस को जालंधर कोर्ट में पेश किया गया। यहां से कोर्ट ने उसे 31 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा। लॉरेंस के खिलाफ जालंधर के थाना डिवीजन पांच में हथियारों की खरीद को लेकर मामला दर्ज है।

जालंधर पुलिस ने लॉरेंस को मोगा से लाकर कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने जालंधर शहर और जिस रूट से गैंगस्टर को लाया उस पर सुरक्षा कड़ी रखी। अदालत परिसर में भी पुलिस फोर्स तैनात की गई। कोर्ट में आने जाने वालों की तलाशी भी ली गई।

गैंगस्टर के खिलाफ जालंधर के पुलिस थाना डिवीजन नंबर 5में एक अवैध हथियारों की तस्करी का एक मामला दर्ज है। पुलिस उस मामले में पूछताछ करेगी। इसके अलावा दो और मामले भी बताए जा रहे हैं। पुलिस लगते हाथ उनको लेकर भी लॉरेंस से पूछताछ करेगी। बता दें कि जालंधर पुलिस ने जो हथियारों के मामले में लोग पकड़े थे उन्होंने पूछताछ के दौरान खुलासे किए थे उन्हें हथियार लॉरेंस के गुर्गों ने उपलब्ध करवाए थे। हथियारों का नेटवर्क लॉरेंस जेल से चला रहा है।

बता दें कि इससे पूर्व जालंधर पुलिस का सीआईए स्टाफ लॉरेंस को ट्रांजिट रिमांड पर लाने के लिए बठिंडा में गया, लेकिन बठिंडा की कोर्ट ने जालंधर पुलिस को लॉरेंस का ट्रांजिट रिमांड नहीं दिया था, क्योंकि सुरक्षा पर सवाल उठाए गए थे। गैंगस्टर के वकील विशाल चोपड़ा ने आशंका जताई थी कि उनके क्लाइंट को झूठे एनकाउंटर या फिर विरोधी गैंग से मरवाया जा सकता है। चोपड़ा ने दलील दी थी कि केंद्रीय एजेंसियां भी इसे लेकर पंजाब पुलिस को अलर्ट भेज चुकी हैं।