जालंधर में मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस,तैयारियां मुक्कमलMP सुशिल कुमार रिंकू हुए मीडिया से रूबरू, योग अच्छी सेहत को देता है बढ़ावा

0
597

जालंधर में 20 जून 2023 को पीएपी ग्राउंड में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आज जालंधर के आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित मेंबर ऑफ पार्लिमेंट सुशील कुमार रिंकू ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि सेहत सभी के लिए बहुत जरूरी है |

पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई इस मुहिम के द्वारा सभी को जागरूक किया जा रहा है कि अच्छी सेहत को अपनाएं ताकि उनके सभी कामकाज और सेहत अच्छी बनी रहे जिसको लेकर योगा दिवस 20 जून को मनाया जा रहा है जिसकी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है |

20 जून को ही अरविंद केजरीवाल भगवंत मान और पंजाब की तमाम लीडरशिप के साथ उन्होंने विनती की है जनता से कि वह सुबह 6:00 बजे मौके पर पहुंचकर इस योग दिवस का फायदा उठाएं और प्रेरणा ले.

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अच्छी सेहत को लेकर और योग के मामले में सभी को प्रेरित करने के लिए सीएम भगवंत मान ने पटियाला में योगशाला का निर्माण करवाया है जिससे वह पूरे पंजाब में अच्छी सेहत और योग को बढ़ावा देंगे |