जालंधर में ड्राइवर ने रोड पर पड़े व्यक्ति पर कार चढ़ाई, DASHCAM VIDEO

0
634
dashcam video captured road accident
dashcam video captured road accident
Advertisement

जालंधर घास मंडी के पास रोड पर नशे में धुत्त पड़े व्यक्ति के ऊपर एक व्यक्ति ने कार चढ़ा दी। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि कितनी लापरवाही से KUV कार चालक गाड़ी चला रहा था।

ड्राइवर को जब इस बात का पता चला तो उसने कार रोक ली। हालांकि भीड़ इकट्‌ठी होती देख वह फरार भी हो गया। वहीं आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

उक्त वीडियो गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। हालांकि यह घटना सामने से आ रही एक कार के कैमरे में कैद हो गई । वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि रोड पर गिरा व्यक्ति नशे में धुत था। इस दौरान ड्राइवर ने  उसके ऊपर कार चढ़ा दी।  

 SHO ने बताया कि शुक्रवार सुबह व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत की सूचना मिली थी। जिसके बाद उनकी टीम ने सिविल अस्पताल में जाकर मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं वीडियो के आधार पर कार ड्राइवर की पहचान की जा रही है। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

Advertisement