जालंधर के होनहार और जवान पत्रकार स्वदेश ननचाहल का अक्समात निधन हो गया है | जानकारी मिली है की स्वदेश अपने दोस्तों के साथ नेपाल में एक धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए गया हुआ था की वहाँ पर उचाई में ऑक्सीजन की कमी के कारण उसका दम घुटने लगा और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहा पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया |
इस खबर को पाते ही पूरे पत्रकार जगत में शोक की लहर है और हर कोई गमगीन है | फिलहाल जानकारी अनुसार स्वदेश की बॉडी को नेपाल में जांच के लिए रखा गया है और कागज़ी कार्यवाही पूरी होते ही उसे भारत लेके आया जाएगा|
ONE NEWS NETWORK इस दुःख की घडी में परिवार के साथ खड़ा है और शोक व्यक्त करता है |