कोरोना का खौफ: जम्मू में स्कूल, सिनेमा हॉल बंद, भारत में 61 केस कन्फर्म

0
891

दुनिया भर के 100  से ज्यादा देशों में पैर पसार चुके कोरोना वायरस से लोग दहशत में हैं. भारत में कोरोना वायरस की चपेट में 61 लोग आ चुके हैं. वहीं पूरी दुनिया में 1,10,000 लोग इससे संक्रमित हैं. महामारी बन चुके कोरोना वायरस से 4011 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. चीन में मरने वालों की संख्या 3158 हो चुकी है. चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं. यहां 631 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं.

कोरोना का खौफ इस कदर है कि जम्मू-कश्मीर में प्राइमरी स्कूल, सिनेमा हॉल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया है. सरकार ने जम्मू के 5 जिलों (जम्मू, सांबा, कठुआ, रईसी और उधमपुर) के लिए यह फैसला लिया है. इसके तहत 31 मार्च तक स्कूल, सिनेमा हॉल और आंगनबाड़ी बंद रहेंगे.

इंडोनेशिया में कोरोना से पहली मौत की पुष्टि हुई है. इस बात की जानकारी वहां के अधिकारियों ने दी है. इधर भारत में अभी तक कोरोना से 59 लोगों के चपेट में आने की खबर है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इटली से केरल पहुंचे 42 लोगों को एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल भेज दिया गया. ये सभी लोग केरल के ही रहने वाले हैं. इन लोगों का टेस्ट किया जा रहा है.