नोएडा में एक तो बेंगलुरु में 2 नए केस, लखनऊ में इलाज कर रहा डॉक्टर भी संक्रमित

0
929

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 153 हो गई है. दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस का एक और संक्रमित मिला है. वह इंडोनेशिया से यात्रा करके लौटा था. नोएडा में कोरोना वायरस के अब तक 4 पॉजिटिव केस आए हैं. इसमें से दो केस मंगलवार को सामने आए थे. इसके अलावा बेंगलुरु में भी दो नए मामले आए हैं.

इसके अलावा लखनऊ में एक रेजिडेंट डॉक्टर भी संक्रमित हो गया है. वह कोरोना से पीड़ित मरीज का इलाज कर रहा था. डॉक्टर के अंदर कोरोना के सिम्टम्स मिले थे, जिसके बाद उसका टेस्ट कराया गया. टेस्ट पॉजिटिव आ गया है. डॉक्टर को आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया गया है.

गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इंडोनेशिया से लौटे एक शख्स का सैंपल चार दिन पहले लिया गया था. आज टेस्ट पॉजिटिव आ गया है. उसे मंगलवार रात ही ग्रेटर नोएडा के GIMS में भर्ती कराया गया है. उसके घर और आस-पास के घरों को सैनिटाइज किया गया है.

इसके अलावा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना के दो नए केस सामने आए हैं. 6 मार्च को अमेरिका से आए 56 वर्षीय बुजुर्ग और स्पेन से लौटे एक 25 वर्षीय युवती का टेस्ट पॉजिटिव आया है. दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. कर्नाटक में अब तक 13 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें एक की मौत हो चुकी है.