CORONA UPDATE: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला ,कल रात से नहीं चलेंगी निजी और सरकारी बसें

0
2968

जालंधर
ईशान जुनेजा

पंजाब सरकार ने सरकारी और प्राइवेट बसों को राज्य में अगले आदेश तक बंद कर दिया है। यानि कि पंजाब में कोई भी बस एक शहर से दूसरे शहर या राज्य नहीं जाएगी। इस फैसले का जनता पर बहुत बड़ा असर पड़ने वाला है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में आयोजित मंत्रीमंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया है। ये फैसला 20 मार्च की रात से लागू होगा। साथ ही राज्य में होने वाले सभी परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है। इतना ही नहीं कैप्टन ने धार्मिक स्थलों से अपील की है कि वह 20 से ज्यादा संगत को शामिल न करें। इतना ही नहीं मैरिज पैलेस व बैंकवेट हाल में 20 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी है। सरकार के आदेश न मानने वालों को मोटा जुर्माना लगाया जाएगा।

पंजाब में कोरोना वायरस के कारण दहशत के मद्देनजर पंजाब सरकार ने वीरवार को बड़े फैसले किए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा देखते हुए पंजाब कैबिनेट की बैठक में राज्‍य में बोर्ड परीक्षाएं स्‍थगित करने का फैसला किया। इसके साथ ही सार्वजन‍िक परिवहन भी बंद करने पर विचार किया गया। संभावना जताई जा रही है किशुक्रवार से पूरे राज्य में सरकारी और निजी बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा।

राज्य में सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद करने के आदेश भी दिए गए हैं। इसके अलावा पंजाब में सभी कमिश्नर, डीसी और एसएसपी को अपना स्टेशन न छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि राज्य में सभी मैरिज पैलेस, जिम, कोचिंग सेंटर, स्कूल और कॉलेज पहले ही बंद किए जा चुके हैं। 

मंत्रियों की बैठक में इस बात पर भी फैसला लिया गया कि लोगों को घरों में रहने के लिए तैयार करना होगा। इसके अलावा सचिवों और सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक कामकाज बंद किए जाएंगे। कल से शुरू होने वाली दसवीं की परीक्षा भी अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

ALSO WATCH –