जालंधर : ट्रांसपोर्टर से फ़ोन लूट ले गए लुटेरे

0
1757

जालंधर
ईशान जुनेजा

जालंधर के टांडा रोड पर एक व्यक्ति से फ़ोन लूट लुटेरे फरार होने में कामयाब हो गए |
जानकारी देते हुए पीड़ित अनिल सिंह ने बताया की उसकी टांडा रोड पर मेहता ट्रांसपोर्ट के नाम से दूकान है जिसको बंद कर वो अपने घर कोट किशन चंद जा रहे थे | कुछ ही दूर पहुंचने पर जब वो फ़ोन सुनने लगे तो बाइक सवार दो लूटेरो ने उसका फ़ोन लूट लिया और फरार हो गए |
अनिल सिंह ने बताया , की वो उनका पीछा करते हुए अड्डा होशियारपुर फाटक तक पहुंचे पर वह से वो फरार होने में कामयाब रहे | फिलहाल उन्होंने , खबर लिखे जाने तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी |