चल गया तो तीर नहीं तो तुक्का ही सही – NEETU SHATRAAN WALA लोगो को COVID19-VACCINE बना देने का दावा करने वाला अब खायेगा जेल की रोटी,गिरफ्तार

0
3655

जालंधर
सुखविंदर बग्गा

neetu shatran wala arrested

अपनी राजनितिक गतिविधियों और उसी को लेकर अपना ही मज़ाक बना अक्सर चर्चा में रहने वाले नीटू शटरां वाला इस बार फिर चर्चा में है | मामला गंभीर है क्यूंकि इस वक़्त पूरी दुनियाँ जहाँ कोरोना वायरस की वजह से परेशान है वही इस मामले को लेकर भी नीटू मज़ाक करने से नहीं हटे और फिर एक बार अपनी पब्लिसिटी करने का साधन बना डाला |
मगर जहाँ मामला गंभीर था , तो वही खबरें लगने के बाद जब वायरल वीडियो प्रशासन की नज़र में आया तो तुरंत ही उन्होएँ FIR करने के आदेश जारी कर दिए जिसके बाद NEETU के ऊपर FIR दर्ज करदी गई |

All are hereby informed that a case FIR No 64 dtd 20/3/2020 under section 7 of Drug and Magic Remedies( objectionable advertisements) Act 1954 & 420, 188, 270, 276 IPC, 66 D IT Act and section 3 of Epidemic Diseases Control Act 1897 has been registered against Neetu Shtranwala today upon the viral video of accused. In this viral video, Neetu accused falsely claimed treatment/ cure of Corona Virus and incited people not to bear mask, etc. The accused Neetu Shatranawala has been arrested in this case by Insp Sukhjit Singh SHO PS Div. 8 Jalandhar
From Sh GPS Bhullar, IPS, CP Jalandhar.

वही , इस माले के तुरंत बाद जब ONE NEWS 18 ने नीटू से संपर्क करने की कोशिश की तो कई बार फ़ोन करने के बाद एक बार उन्होंने फ़ोन उठाया और उस दौरान जो बातचीत हुई वो हैरान कर देने वाली थी | नीटू ने साफ़ कर दिया की उन्होंने कुछ देसी नुस्खा बनाया है जो की अगर इस बीमारी पर काम कर गया तो तीर है नहीं तो तुक्का ही सही |
यानी की कुल मिलाके इस गंभीर मसले को भी नीटू ने अपनी पब्लिसिटी के लिए ही इस्तेमाल किया पर इस बार क़ानून ने उन्हें नहीं बक्शा | जैसे ही हमने बात करने के बाद उनसे मिलने की कोशिश की तो उनका फ़ोन ही बंद हो गया | कुछ देर बाद ही खबर मिली की जब नीटू एक अखबार के दफ्तर में इस मामले पर इंटरव्यू देने गया तो पुलिस ने तुरंत ही उसे बाहर निकलते ही गिरफ्तार कर लिया |