जालंधर के माडल टाउन लिंक रोड पर नया खुलने जा रहा ज्वेलरी शोरूम ओपनिंग से पहले ही विवादों में आ गया है। जिस पर आरोप हैं कि रिहायशी जमीन पर बिना CLU और साइट प्लान मंजूर करवाएं कमर्शियल इमारत का निर्माण किया गया है और इस दौरान रास्ते के फुटपाथ को भी खत्म कर दिया गया है।
नगर निगम कार्यालय में इस सम्बंधी आज एक व्यक्ति कुलवर्ण सिंह इस अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंचा था जिसको लिखित शिकायत करने को कहा गया। उस व्यक्ति का कहना है कि बिल्डिंग निर्माण के दौरान किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया, इसलिए वो ऊपर तक मामला लेकर जाएंगे और इस इमारत को जल्द सील करवाएंगे।
कुलवर्ण के मुताबिक रिहायशी कोठी को “ढाह” कर उस पर कमर्शियल इमारत बनाकर दूसरे राज्य की ज्वेलर कंपनी को मोटी लीज पर दिया गया है जबकि राज्य सरकार को निर्माण फीस नहीं जमा करवाई गयी। इससे जहां सरकारी खजाने को नुकसान हुआ है वहीँ निर्माण दौरान फुटपाथ खत्म किए जाने के कारण राहगीरों के अधिकार का भी हनन किया गया है।
इस बारे जब शोरूम साइट पर सम्पर्क किया गया तो मौजूद मैनेजर संजीव शुक्ला ने निर्माण में अनियमितताओं से अपने आप को अनजान बताया। लेकिन सड़क के फुटपाथ तोड़ने बारे कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे सके। जमीन मालिक जिसका नजदीक ही स्तिथ जमीन पर एक अन्य बड़ी ज्वेलर कम्पनी का शोरूम है, से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई ।
कोई भी इस मामले में अपना पक्ष रखना चाहता है तो हमसे watsapp या कॉल पर 9855500954 पर संपर्क कर सकता है |